बॉलीवुड को मिल गयी नई रेखा, जमकर हो रही इस एक्ट्रेस की तारीफ

Off-White Arrow

'गुम है किसी के प्यार में'  की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट को शेयर किया है। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या शर्मा नई-नवेली दुलहन की तरह तैयार हुई हैं।

White Lightning

उनका ये लुक देखकर लोग कॉमेंट सेक्शन में रेखा का नाम ले रहे हैं। बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले ही शेयर किया है और अब तक इन पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। 

White Lightning

नई तस्वीरों में ऐश्वर्या शर्मा ने सुर्ख लाल और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी हुई है। ऐश्वर्या के हाथों में मेहंदी लगी हुई है और उनके इस ओवरऑल लुक में टेंपल ज्वेलरी ने तो चार चांद ही लगा दिए हैं।

White Lightning

इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐश्वर्या शर्मा के एक फैन ने कॉमेंट किया है, 'आप तो रेखा जैसी लग रही हैं।' एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'अरे कोई फायर बिग्रेड ले आओ भाई...।'

White Lightning

स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के साथ रेखा का नाता बहुत पुराना है। इस शो के पहले प्रोमो में रेखा नजर आई थी।

White Lightning

रेखा ने ही इन शो के किरदारों से दर्शकों को रूबरू करवाया था। बीते साल ही जब मेकर्स इस शो में जबरदस्त ट्रैक लेकर आए थे, तब भी रेखा नए प्रोमो में नजर आई थी।

White Lightning

रेखा ने कबूल भी किया था कि इस शो से उन्हें खास लगाव है क्योंकि उनके फेवरेट गाने के बोल से ही इसका टाइटल लिया गया है। 

White Lightning

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने शादी के बाद मुंबई में अपने खास दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। इस रिसेप्शन पार्टी में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की पूरी टीम पहुंची हुई थी।

White Lightning

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching