आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होने जा रही है। पहला मैच CSK और MI बीच खेला जाएगा।
RCB के कुछ खिलाड़ी UAE पहुंच चुके है। उनका 6 दिन का क्वारंटाइन पूरा होने वाला है उसके बाद वह सब ग्राउंड पर आकर प्रैक्टिस कर पाएंगे।
कोरोना के केस की वजह से आईपीएल का पहला फेज रोक दिया गया था। जिसकी वजह से UAE को आईपीएल होस्ट करने का मौका मिला।
RCB के मिडिल ऑर्डर की प्रमुख कड़ी है ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स, दोनों ने आईपीएल के पहले फेज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
ग्लेन मैक्सवेल 2021 के आईपीएल में खेले गए 7 मैचों की 6 पारियों में 144.81 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बना चुके है।
एबी डिविलियर्स 2021 के आईपीएल में खेले गए 7 मैचों की 6 पारियों में 164.29 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बना चुके है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है की दोनों 10 सितंबर के बाद टीम से जुड़ेंगे। RCB इस साल ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
टीम के मुख्य कोच माइक हेसन भी RCB के साथ जुड़ चुके है। साइमन कैटिच दूसरे फेज में RCB के साथ नजर नहीं आयेंगे।
विराट कोहली और मोहम्मद सिराज इस समय इंग्लैंड में है। वो सीधा वही से टीम के साथ जुड़ेंगे। और उनका क्वारंटाइन भी कम होगा।
RCB की टीम अगर अपने पहले फेज वाले अंदाज में ही खेलती है तो हो सकता है विराट आईपीएल का पहला कप जीत जाए।