आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होने जा रही है। पहला मैच CSK और MI बीच खेला जाएगा।
RCB के कुछ खिलाड़ी UAE पहुंच चुके है। उनका 14 दिन का क्वारंटाइन भी पूरा हो चूका है और अब वह सब प्रैक्टिस में जुट गए है।
कोरोना के केस की वजह से आईपीएल का पहला फेज रोक दिया गया था। जिसकी वजह से UAE को आईपीएल होस्ट करने का मौका मिला।
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के दूसरे फेज के लिए अब RCB टीम से जुड़ चुके है। बैंगलोर ने अपने ऑफिशल अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है।
टीम के मुख्य कोच माइक हेसन भी RCB के साथ जुड़ चुके है। साइमन कैटिच दूसरे फेज में RCB के साथ नजर नहीं आयेंगे।