White Lightning
Tooltip

रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल एक अच्छा टूर्नामेंट है।

White Lightning
Tooltip

मैक्सवेल ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मेरे ख्याल से जो खिलाड़ी यहां आए हैं उनके लिए यह अच्छी लीड है।

White Lightning
Tooltip

वर्ल्ड कप के लिए इन सुविधाओं और गर्मी में ट्रेनिंग करना तथा अतिरिक्त महीना बिताने से इन खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।

White Lightning
Tooltip

ग्लेन मैक्सवेल ने जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ  सीमित ओवर का दौरा मिस  किया था।

White Lightning
Tooltip

उनके अलावा स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोयनिस और डेविड वॉर्नर भी इन दौरों में शामिल नहीं थे। ये खिलाड़ी 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शामिल होंगे।

White Lightning
Tooltip

आईपीएल के तुरंत बाद टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। 32 वर्षीय खिलाड़ी ने विंडीज और बांग्लादेश का दौरा नहीं करने और आईपीएल में खेलने का कारण बताया।

White Lightning
Tooltip

मैक्सवेल ने कहा, ‘एक और कड़े बबल में जाने का ख्याल लोगों के लिए कठिन है। आप उन खिलाड़ियों से पूछें जो विंडीज और बांग्लादेश का दौरा करके आए हैं, 

White Lightning
Tooltip

मैक्सवेल ने कहा, ‘एक और कड़े बबल में जाने का ख्याल लोगों के लिए कठिन है। आप उन खिलाड़ियों से पूछें जो विंडीज और बांग्लादेश का दौरा करके आए हैं कि क्या वे तीन सप्ताह के लिए अन्य दौरे पर जाएंगे।

White Lightning
Tooltip

इसके बाद पता चलेगा कि हमने क्यों समय लिया। मैक्सवेल को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतेगी।

White Lightning
Tooltip

उन्होंने कहा, ‘100 फीसदी हम लोग जीतेंगे। मेरे ख्याल से हमारी टीम अच्छी है और टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। 

Stories

More

Click www.nayaindia.com