Great record of Virat Kohli and AB de Villiers

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का महा रिकॉर्ड, क्या टूटेगा?

Pic Credit : Circle of Cricket

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने नाम आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड है। दोनों बल्लेबाज़ों ने 2016 में यह कीर्तिमान बनाया था।

Pic Credit : Times of India

आईपीएल का एक और सीजन फैन्स का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार भी फैन्स टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

Pic Credit : Hindustan Times

कल यानी 31 मार्च से को आईपीएल के 16वें सीज़न का पहला मैच खेला जाएगा। इस सीज़न आरसीबी फैंस एक बार फिर ट्रॉफी की उम्मीद कर रहे होंगे

Pic Credit : 

इससे पहले हम आपको आरसीबी के बल्लेबाज़ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के एक महा रिकॉर्ड के बारे में बातएंगे जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

Pic Credit : NDTV Sports

दरअसल विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले। एक मैच में उन्होंने आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदार की थी।

Pic Credit : India Today

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की अटूट साझेदारी की थी। साथ ही इस मैच में दोनों ही बल्लेबाज़ों ने शतकीय पारीया भी खेली थी।

Pic Credit : CricShots

एबी डिविलियर्स ने इस पारी में 52 गेंदों में 248.08 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए।

Pic Credit : The SportsRush

वहीं विराट कोहली ने 55 गेंदों में 198.18 के स्ट्राइक रेट से 109 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे।

Pic Credit : News 18

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.