Rohit Sharma and Virat Kohli

दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और Virat Kohli के अर्धशतक

Pic Credit : MensXP

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व क्रिकेट में कई कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं।

Pic Credit : Rediffmail

रोहित और विराट ने टीम इंडिया के लिए कई बार किफायती बड़ी पारियां खेली हैं। दोनों ने कई शतक और अर्धशतक लगाए हैं।

Pic Credit :MSN

बात रोहित के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 45 टेस्ट, 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।

Pic Credit : BCCI

रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 14, वनडे में 48 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29 अर्धशतक जड़े हैं। उनके नाम कुल 91 अर्धशतक है।

Pic Credit : BCCI

रोहित ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 3137 रन, वनडे में 9782 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3853 रन बनाए है।

Pic Credit : ICC Cricket

अब बात विराट की करे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 104 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Pic Credit : BCCI

इन मैचों में विराट ने टेस्ट में 28, वनडे में 64 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37 अर्धशतक जड़े हैं। उनके नाम कुल 129 अर्धशतक है।

Pic Credit : BCCI

विराट के रनो की बात करे तो उन्होंने टेस्ट में 8119, वनडे में 12809 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन बनाए हैं।

Pic Credit : SportsAdda

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.