Kapil Sharma cozying with Shriya Saran
Instagram- kapilsharma
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर दृशम 2 की अभिनेत्री श्रिया सरन के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
Instagram- kapilsharma
इन तस्वीरों में कपिल शर्मा और श्रिया सरन की रोमांटिक ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं।
Instagram- kapilsharma
इन तस्वीरों में किसी तस्वीर में कपिल श्रिया का हाथ थामे तो कभी किसी में श्रिया और कपिल कपल डांस करते हुए रोमांस कर रहे हैं।
Instagram- kapilsharma
शेयर की गई तस्वीरों में कपिल शर्मा मरून सूट और ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड टी शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं और श्रिया भी मरून रंग की साड़ी में रोमांस कर रही हैं।
Instagram- kapilsharma
कपिल शर्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सूत्रों ने खुलासा किया है कि दृश्यम 2 में एक खूबसूरत रोमांटिक गाना होने वाला है।'
Instagram- kapilsharma
कपिल शर्मा की इन तस्वीरों पर दिए गए कैप्शन से फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि क्या कपिल भी दृश्यम 2 में दिखाई दे सकते हैं।
Instagram- kapilsharma
फिल्म को लेकर जो भी कयास हो कपिल फिल्म में दिखाई दें या न दें पर फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Instagram- kapilsharma
दृश्यम 2 फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हो रही है और इसी के प्रमोशन के लिए श्रिया और फिल्म की पूरी टीम कपिल शर्मा शो में गई थी।
Instagram- kapilsharma
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.