विराट कोहली संग जुड़ चुका है तमन्ना भाटिया का नाम, अभी भी है कुंवारी

एक समय ऐसा रहा था जब तमन्ना भाटिया और विराट कोहली के अफेयर की खबरें मीडिया में खूब रही थीं. इसे लेकर एक्ट्रेस ने सामने आकर बात की थी और सफाई दी थी. 

तमन्ना और विराट की पहली मुलाकात 2012 में एक एड शूट के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे थे. खबरों की मानें तो दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था.

बताया जाता है कि कुछ समय के बाद दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था. इसकी वजह क्रिकेटर का ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल संग बढ़ती नजदीकियां थी.

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने विराट और अपने रिश्ते को लेकर सफाई दी थी कि एड की शूटिंग के बाद वो दोनों एक-दूसरे से कभी नहीं मिले और ना ही इनकी कभी बातचीत हुई.

इसके अलावा तमन्ना का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज़ाक के साथ भी जुड़ा. इसके अफेयर की चर्चे की शुरुआत तब हुई थी जब इन्हें एक जूलरी शॉप में साथ में देखा गया था. 

ये साल 2017 की बात है. इन्हें लेकर खबरें ये भी थी कि दोनों प्यार में हैं और शादी करना चाहते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस का नाम एक यूएस बेस्ड डॉक्टर के साथ भी जोड़ी गया था. 

इन सभी खबरों से दुखी होकर तमन्ना ने अपना बयान भी जारी किया था कि 'पहले दिन एक्टर, दूसरे दिन क्रिकेटर और तीसरे दिन डॉक्टर. ये सारी अफवाहें सुनकर तो ऐसा लग रहा है कि मैं हसबैंड की शॉपिंग करने निकली हूं. 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching