अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों की धांसू जीत के बाद उत्साह से लबरेज भारतीय टीम आज स्कॉटलैंड के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी।
यह मैच किसी भी हाल में बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। इसकी दो बड़ी वजहें हैं। पहली तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरत है।
दूसरी आज विराट कोहली (5 November 1988) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं तो टीम उन्हें जीता तोहफा भी देना चाहेगी।
भारत टी20 विश्व कप में अपने बचे हुए दो मैचों में किसी भी टीम से हारने का जोखिम नहीं उठा सकता और उसे स्कॉटलैंड और नामीबिया दोनों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
सेमीफाइनल में जाने के लिए न सिर्फ भारत को यह दो मैच जीतने होंगे बल्कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर भी निर्भर होना पड़ेगा।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को चार-चार अंक प्राप्त हैं। अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को अच्छे अंतर से हरा दें ताकि भारत का नेट रन रेट पहले से बेहतर हो जाए।
यहां पर अब कोई भी हार विराट की सेना के लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को खत्म कर देगा।
दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड अपने बचे हुए मैच जीत जाती है तो भारत का सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट जाएगा।