इन मैसेज से दें स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों को बधाई
वतन है मेरा सबसे महानप्रेम सौहार्द का दूजा नामवतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बानशांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
दें सलामी इस तिरंगे कोजिससे तेरी शान हैसर हमेशा ऊंचा रखना इसकाजब तक तुझमें जान है।
न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तिरंगा देश की शान हैहर भारतीय का स्वाभिमान हैयही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान हैतीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैजय हिन्द। जय भारत।
-सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैजहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा हैजहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा हैनिश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!