Team India Hardik and Players
Instagram - washisundar555
टी20 वर्ल्ड कप की हार को भूलकर टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
PIC Credit- Zee News
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 और वनडे मैचों की सीरीज 18 से 30 नवंबर को खेली जाएगी। पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
PIC Credit- Zee News
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं। इस सीरीज से पहले हार्दिक एंड कंपनी ने समंदर किनारे खूब मस्ती करती दिखाई दी।
Instagram - washisundar555
हार्दिक एंड कंपनी के खिलाड़ियों ने वेलिंग्टन में बिना शर्ट के बीच पर खूब मस्ती की। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Instagram - washisundar555
वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर दिखाई दे रहे हैं।
Instagram - washisundar555
इस वीडियो को वॉशिंगटन सुंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं। टीम के यंग खिलाड़ी शर्ट उतारकर समुद्र किनारे एब्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
Instagram - washisundar555
वीडियो से यह पता चलता है कि हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के फिट खिलाड़ियों में से हैं।
Instagram - washisundar555
अपनी बेहतरीन फिटनेस से लिए ये यंग खिलाड़ी काफी वर्कआउट करते हैं और घंटो जिम में पसीना बहाते हैं। और डाइटिंग भी करते है।
Instagram - washisundar555
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.