Hardik Pandya
Source of Image: social Media
क्रुणाल के बेटे कवीर और अपने बेटे अगु पर हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा...
क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुरी शर्मा ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। दोनों कपल्स ने अपने क्यूट बच्चे का नाम कवीर क्रुणाल पांड्या रखा है
फोटोज में हार्दिक अपने भतीजे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने कवीर के साथ तस्वीर शेयर की हैं।
क्रुणाल पंड्या से पहले हार्दिक पंड्या पिता बने थे। तब हार्दिक ने लिखा था 'हमलोंगों के घर बेबी ब्वॉय का जन्म हुआ है।
हार्दिक पंड्या के पत्नी का नाम नताशा स्टैनकोविच है। इन दोनों कपल्स ने अपने क्यूट बच्चे का नाम अगस्त्य पंड्या रखा है।
पंड्या ने एक जनवरी 2020 को बताया था कि उन्होंने सर्बिया की नागरिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच से दुबई में सगाई कर ली है।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.