भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से पिछले साल सगाई की थी.
ये कपल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहता है. एक दूसरे के साथ फोटो और वीडियोज पोस्ट करने के अलावा हार्दिक और नताशा अक्सर अपने छोटे से बेटे अगस्त्य की भी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एलेक्जैंडर एलेक्स नाम के एक शख्स के साथ रोमांटिक होती हुईं नजर आ रही हैं.
बता दें कि ये वीडियो कुछ साल पुराना है. एलेक्जैंडर एलेक्स मौजूदा समय में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के ट्रेनर हैं.
एलेक्जैंडर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए इस वीडियो पर लोग जमकर हार्दिक पांड्या को लेकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय है.
नताशा, एक सर्बियन मॉडल हैं. नताशा ने मुंबई में 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई विज्ञापनों समेत बदशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में काम किया है.
हार्दिक पांड्या से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी संग रिलेशनशिप में थीं. नताशा और अली तकरीबन एक साल रिलेशनशिप में रहे.