Hardik Pandya got Angry on this Player
Pic Credit- Hindustan Times
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसमे हार की कई बड़ी वजह सामने आई।
Pic Credit- BCCI
पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया को 207 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में टीम 20 ओवर ने 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
Pic Credit- BCCI
मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की वजहों पर बात की। और उन्होंने बिना नाम लिए सारा हार ठीकरा अर्शदीप सिंह पर फोड़ा।
Pic Credit- BCCI
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, 'गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पावरप्ले ने हमें बड़ी चोट पहुंचाई। वो गलतियां हुई हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए थी।
Pic Credit- BCCI
हार्दिक बोले कभी-कभी आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। इस तरह की स्थिति में यह बहुत कठिन हो जाता है।
Pic Credit- Hindustan Times
हार्दिक ने अर्शदीप की नो बॉल पर कहा 'अतीत में भी उन्होंने नो-बॉल फेंकी थी। यह दोष देने के बारे में नहीं है लेकिन नो बॉल एक क्राइम है।
Pic Credit- Hindustan Times
हार्दिक ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने नंबर-4 पर शानदार बल्लेबाजी की। सूर्या ने 51 रन बनाए थे।
Pic Credit- BCCI
राहुल त्रिपाठी पर हार्दिक ने कहा जो कोई भी टीम में आता है, आप उन्हें ऐसी भूमिका देना चाहते हैं जिसमें वे सहज हों।
Pic Credit- Samacharnama
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.