Hardik Pandya big statement
Pic Credit : Jagran Cricket
भारत-न्यूजीलैंड के बिच टी20 सीरीज का पहला मैच रांची के मैदान पर खेला गया। जहां कीवी टीम ने इंडिया को 21 रनों से हरा दिया।
Pic Credit :BCCI
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Pic Credit :BCCI
जिसके बाद हार्दिक ने एक बयान आया है। जिसमे उन्होंने हार की बड़ी वजह बताई है। और कहा किसी ने भी सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी और दोनों टीमें हैरान रह गईं।
Pic Credit :BCCI
उन्होंने आगे कहा की न्यूजीलैंड ने बेहतर क्रिकेट खेला। इसलिए नतीजा ऐसा रहा। और असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी।
Pic Credit :BCCI
जिस तरह से गेंद स्पिन और बाउंस हुई उसने हमें हैरान कर दिया। और किसी तरह से हमने मैच में वापसी की। सूर्य और मैं बल्लेबाजी करने तक खेल में बने रहे।
Pic Credit :BCCI
मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था। हमने गेंद के साथ 20-25 रन एक्सट्रा दिए। और टीम इंडिया इस सीरीज में एक युवा टीम के साथ खेल रही है।
Pic Credit :BCCI
हार्दिक ने अपने खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा की यह एक युवा टीम है। हम इससे ही सीखेंगे। जिस तरह से वॉशिंगटन ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण किया।
Pic Credit :BCCI
उनका प्रदर्शन काफी शानदार था। और हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके। साथ ही हमें काफी आत्मविश्वास दे।
Pic Credit :BCCI
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.