Hardik Pandya's Natasha
PIC Credit- Zee News
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
PIC Credit- Business Upturn
पांड्या ने इस मैच में 33 गेंदों में 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैच के दौरान सबसे ज्यादा वाहवाही लूटी उनकी वाइफ नताशा ने।
PIC Credit- Business Upturn
हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक भी यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची थीं। मैच में हार्दिक की पारी देख नताशा काफी खुश नजर आईं।
PIC Credit- NDTV Sports
नताशा की मैच के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ब्लैक जैकेट और ब्लैक चश्मा पहने नताशा ने इस मैच का लुत्फ उठाया।
PIC Credit- NDTV Sports
मैच के दौरान जब हार्दिक सिक्स जड़ते तो नताशा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता, लेकिन उनके आउट होते ही फैंस के साथ-साथ वो भी निराश हो उठतीं।
PIC Credit- Oneindia Hindi
नताशा इससे पहले भी कई बार पांड्या को सपोर्ट करते मैदान पर देखी गई हैं। नताशा और हार्दिक अपनी केमिस्ट्री को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
PIC Credit- Oneindia Hindi
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान को ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक नताशा को अपने बेटे अगस्त्या के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया था।
PIC Credit- Oneindia Hindi
नताशा फिल्मों में नजर काम चुकी हैं। वह साल 2014 में बिग बॉस के सीजन 8 में नजर आईं थीं और वो अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
PIC Credit- Abtc.ng
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.