PSL के मैच में हारिस ने विकेट लेने बाद साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़

PSL के एक मैच के दौरान बड़ा बवाल मच गया है. दरअसल, मैच के दौरान जश्न के नशे में चूर PAK गेंदबाज ने अपनी ही टीम के एक साथी खिलाड़ी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा रहा है. PSL में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अपने साथी कामरान गुलाम को थप्‍पड़ जड़ दिया.

पेशावर जाल्मी की पारी के दूसरे ओवर में यह घटना घटी. हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक गेंद पर कामरान गुलाम ने पेशावर जाल्‍मी के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्‍ला जजई का कैच छोड़ दिया.

हारिस रऊफ इससे बेहद नाराज दिखे. तब तो कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन इसी ओवर में जब उन्होंने मोहम्‍मद हारिस को आउट किया और सभी खिलाड़ी जश्‍न मनाने उनके पास आए तो रऊफ ने कामरान गुलाम को थप्‍पड़ जड़ दिया.

हारिस के थप्पड़ पर साथी खिलाड़ी तो चौंक गए लेकिन कामरान गुलाम ने इसे बड़ी सहजता से लिया. उन्होंने कोई रिएक्शन न देते हुए मुस्‍कुरा कर हारिस को धक्का दिया.

इसके बाद बाकी खिलाड़ी भी हंसने लगे. हारिस के चेहरे पर भी हल्की सी मुस्कान लौट आई. अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर मैच के दौरान ऐसा क्या हो गया कि हारिस को कामरान को थप्पड़ मारने की नौबत आ गई. 

दरअसल, कामरान गुलाम ने पहले पेशावर जाल्‍मी के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्‍ला जजई का कुछ देर पहले ही एक कैच छोड़ दिया था. 

इस बात को लेकर गेंदबाज इतना ज्यादा गुस्से में हो गए कि वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए.

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching