चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान - इन 4 खिलाड़ियों का प्लेइंग XI में खेलना तय

भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और ऐसे में टीम इंडिया के सामने कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। रोहित की गैर मौजूदगी में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं।

इसके अलावा मध्यक्रम में नंबर तीन और नंबर पांच के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों के चयन करने पर विचार करने की जरूरत है। एमएसके प्रसाद ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम संयोजन को लेकर अपनी राय दी है।

भारतीय बल्लेबाज पुजारा और अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी से कठिन चुनौती मिल रही है।

गेंदबाजी में भी गेंदबाजों के चयन मेें भी काफी दिक्कते है। पहले टेस्ट में भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है और ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी तय माना जा रही है।

प्रसाद ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर शार्दुल ठाकुर पांचवें गेंदबाजों के रूप में टीम में शामिल होते हैं तो सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि वह एक स्थिर नंबर 7 बल्लेबाज का विकल्प भी हैं।

हमारे पास रविचंद्रन अश्विन भी हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज के फिट होने की पुष्टि की गई है तो इन सभी चार गेंदबाजों का खेलना तय है।

मुझे नहीं लगता कि सिराज इन दिनों जिस तरह से खेल रहे हैं उनके आगे इशंत शर्मा को मौका मिलेगा।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching