Deepak Hooda and Rishabh Pant
PIC CREDIT- MSN
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी पहली हार मिल गयी। और इससे अब टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
PIC CREDIT- The Economic Times
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी पहली हार मिल गयी। और इससे अब टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
PIC CREDIT- The Economic Times
इस मैच में भारत को भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में भी बदलाव किया इस मैच में ऋषभ पंत की वजह दीपक हुड्डा को मौका मिला।
PIC CREDIT- Asianet Newsable
लेकिन दीपक हुड्डा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए मात्र 3 गेंद खेलकर दीपक हुड्डा पवेलियन लौट गए।
PIC CREDIT- Asianet Newsable
अब सवाल यह है की जब हुड्डा से गेंदबाजी करवानी ही नहीं थी तो ऋषभ पंत उनसे बेहतर ऑप्शन हो सकते थे।
PIC CREDIT- Sportzwiki Hindi
हमें नहीं भूलना चाहिए टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी बैटिंग के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के घर में सीरीज जीती थी।
PIC CREDIT- Fantasy Sports King
अगर भारत को एक अतिरिक्त बल्लेबाज ही टीम में खिलाना है तो पंत हुड्डा से अच्छा विकल्प हो सकते हैं। क्योकि उन्हें यहां की कंडीशन अनुभव हैं।
PIC CREDIT- Hindustan Times
भारत की फील्डिंग की दौरान दिनेश कार्तिक को चोट लग गयी थी उनकी वजह पंत ने विकेटकीपिंग की थी अगर कार्तिक अगले मैच तक फिट नहीं होते है तो पंत की टीम में जगह बन सकती हैं।
PIC CREDIT- Hindustan Times
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.