Himanshi Khurana ने बदन पर रेत लपेट दिखाया हुस्न, डूब गए फैंस...

बिग बॉस से फेमस हुई हिमांशी खुराना आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं.

हिमांशी अब एक बार फिर से अपने कातिल अंदाज को फैंस के साथ शेयर किया है, इन तस्वीरों में हिमांशी बदन पर रेत लपेटे कैमरे को पोज देती दिखाई दे रही हैं.

हिमांशी खुराना ने अपनी नई तस्वीरों से हर किसी को दीवाना बना दिया है. हिमांशी भी कभी अपनी गानों तो, कभी अपनी लव लाइफ के कारण चर्चा में बनी ही रहती हैं.

हिमांशी बिग बॉस में 'पंजाब की ऐश्वर्या' के नाम से मशहूर हो गई थीं. शो में फैंस ने हिमांशी को जमकर स्पोर्ट भी किया.

बिग बॉस में भले ही हिमांशी ने कुछ खास प्रदर्शन ना किया हो लेकिन इसके बाद उनकी झोली में काफी सारे प्रोजेक्स की लाइन लग गई. 

लेटेस्ट तस्वीरों में हिमांशी समंदर किनारे ब्लैक स्ट्रैपी ड्रेस में एक से बढ़कर एक कातिल पोज देती दिखाई दे रही हैं जिन्हें देख फैंस उन पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं.

अक्सर पंजाबी स्टाइल में सूट पहने नजर आने वालीं हिमांशी इस बार समंदर किनारे अपने किलर लुक्स से फैंस के दिलों की धड़कने भी बढ़ा दी हैं.

हिमांशी ने अपने इस लुक को एक बेहद प्यारे नेकपीस और न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching