bollywood
NOV 16, 2022
By Naya India
Instagram - realhinakhan
टीवी एक्ट्रेस हिना खान उन हसीनाओं में से हैं, जिन्हें नए फोटोशूट कराना और उसमें अपना स्टाइल शो करना बेहद पसंद है।
Instagram - realhinakhan
हिना जब भी वेकेशन पर जाती है, तब ही उनका बिंदास अवतार देखने लायक होता है। और अदाकारा के हॉलीडे लुक्स खूब वायरल होते रहते हैं।
Instagram - realhinakhan
हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब हिना ने अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी और उनका स्टाइल हर कोई देखता रह गया।
Instagram - realhinakhan
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेड एंड वाइट कलर की वनपीस ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं।
Instagram - realhinakhan
हिना खान तस्वीरों में समंदर की लहरों के किनारे बीच का आनंद लेती नज़र आ रही हैं। तस्वीर में हिना बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आ रही हैं।
Instagram - realhinakhan
हिना रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वहीं इसका पैटर्न वन-शोल्डर में है, बालों को खुला रखा है, चश्मा लगाए नजर आ रही है।
Instagram - realhinakhan
हिना ने अपने इस वेकेशन लुक को कम्पलीट करने के लिए चंकी गोल्ड चेंस पहनी हुई है और फंकी सनग्लासेस को कैरी किया है।
Instagram - realhinakhan
हिना की इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। अब तक सवा लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी इन तस्वीरों को लाइक किया है।
Instagram - realhinakhan