Rishabh Pant Health Update

कैसी है Rishabh Pant की तबीयत अब, जाने हेल्थ अपडेट

Pic Credit : News18

ऋषभ पंत का पिछले दिनों काफी गंभीर कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके कारण उन्हें शरीर पर काफी चोटें आई हैं।

Instagram- rishabpant

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ के शुरुआती इलाज देहरादून में में किया गया था। जिसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किया गया।

Instagram- rishabpant

इस बीच ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर अपडेट आया है कि उन्हें अभी अपने पैरों पर खड़ा होने में काफी समय लगेगा।

Instagram- rishabpant

अभी ऋषभ पंत को वाकर के जरिए चलाया जाएगा। क्योंकि अभी पिछले दिनों ही उनके दाएं पैर के लिगामेंट का ऑपरेशन किया गया था।

Instagram- rishabpant

ऋषभ पंत को अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा। जहां उन्हें कठिन रिहैब से गुजरना होगा। क्योकि लिगामेंट को ठीक होने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगता है।

Instagram- rishabpant

रिहैब के बाद ऋषभ पंत की ट्रेनिंग और पैर को पूरी तरह ठीक होने में 6 महीने का समय लग सकता है। इस कारण वह आईपीएल से भी बाहर हो चुके हैं।

Instagram- rishabpant

ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी। खबर है कि डेविड वॉर्नर को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Pic Credit : DNP India

बीसीसीआई ऋषभ पंत की चोट को लेकर पहले ही साफ कर चुका है कि उनकी चोट का पूरा इलाज होने तक उनका खर्चा बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा।

Instagram- rishabpant

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.