Saffron Real or Fake Identity
PIC Credits- Pinterest
आजकल बाजार में खाने-पीने की ज्यादातर चीजों में मिलावट आने लगी है। इसी तरह मार्केट में असली या नकली केसर की पहचान कर पाना भी बेहद मुश्किल है।
PIC Credits- Pinterest
केसर का स्वाद चखने पर कड़वाहट आए, तो केसर असली होता है। जबकि नकली केसर का स्वाद ज्यादा मीठा हो सकता है।
PIC Credits- Pinterest
बेकिंग सोडा के घोल में दो केसर का टुकड़ा डालें। नकली केसर पानी में लाल रंग छोड़ने लगेगा, जबकि असली केसर पीला रंग छोड़ता है।
PIC Credits- Pinterest
गर्म जगह पर केसर रखने से असली केसर खराब होने लगता है, जबकि नकली केसर वैसा का वैसा ही रहता है।
PIC Credits- Pinterest
केसर हल्के गर्म पानी में पूरी तरह से घुल जाता है, जबकि नकली केसर पानी में बहुत देर तक रखने के बाद भी नहीं घुलता है।
PIC Credits- Pinterest
असली और नकली केसर की पहचान उसकी सुगंध से भी कर सकते हैं। असली केसर की सुगंध शहद के तरह होती है, जबकि नकली केसर से कड़वी गंध आती है।
PIC Credits- Pinterest
नकली या मिलावटी केसर का सेवन करने से व्यक्ति को पेट में दर्द, जलन, दस्त और अपच की समस्या झेलनी पड़ती है।
PIC Credits- Pinterest
केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला है। इसकी कीमत करीब 2-3 लाख रुपये प्रति किलो होती है। इसलिए मुनाफा कमाने के लिए लोग नकली केसर बेचते हैं।
PIC Credits- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.