Palak Paneer Vegetable Recipe
Pic Credit- Pinterest
पालक पनीर एक लोकप्रिय सब्जी है। पालक और पनीर दोनों को खाने के अपने ही फायदें हैं। वेजिटेरियन खाना खाने वाले को पालक पनीर की यह सब्जी काफी पसंद आती है।
Pic Credit- Pinterest
पालक पनीर की सब्जी बनाने के लिए पालक के पत्तों पर लगी मिट्टी निकालने के लिए उन्हें पानी में अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर दीजिये और छोटे टुकडों में काट लीजिये।
Pic Credit- Pinterest
पालक को ब्लान्च करने के लिए उसे नमकीन पानी में उबालिए। उबले हुए पालक को छन्नी से छान लीजिये। ठन्डे पानी में डालकर रख दें।
Pic Credit- Pinterest
अब ब्लान्च किये हुए पालक, अदरक, हरी मिर्च और पानी को मिक्सी में पिस कर प्यूरी बनाइए। एक कड़ाही में तेल या घी गरम कीजिये। पनीर के टुकडो को तलिए।
Pic Credit- Pinterest
एक अलग कड़ाही में धीमी आँच पर तेल गरम कीजिये। इसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर हलके भूरे रंग का होने तक पकाइए।
Pic Credit- Pinterest
अब पिसा हुआ लहसुन डालकर मिश्रण को कलछी से मिलाते रहिये। पालक की प्यूरी में गरम मसाला और नमक डालकर मिश्रण को मिलाइए और थोड़ी देर तक पकाइए।
Pic Credit- Pinterest
अब पानी डालकर अच्छे से मिलाइए और उबाल आने तक धीमी आँच पर पकाइए। जब ग्रेवी उबलना शुरू हो जाए तब तला हुआ पनीर डालें।
Pic Credit- Pinterest
नींबू का रस और कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिलाएं। अब गैस बंध कर दीजिये। पालक पनीर की स्वादिष्ट सब्जी तैयार हैं।
Pic Credit- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.