Potato Peas Dry Vegetable Recipe
PIC Credits- Pinterest
PIC Credits- Pinterest
PIC Credits- Pinterest
आलू मटर की सूखी सब्जी बनाने के लिए एक कडाई में मध्यम आंच पर तेल गरम करें जीरा डालें। जब सुनहरा होने लगे तब उसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालें।
PIC Credits- Pinterest
PIC Credits- Pinterest
अब इसमें पिसा हुआ टमाटर डालें चम्मच से हिलाते हुए तेल छूटने लगे तब तक पकाएं। आलू के टुकड़े, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालें।
PIC Credits- Pinterest
चम्मच से चलाते हुए पकाएं। उसमें पानी डालें और उबलने दें। उबलने पर आंच धीमी कर दें। चिपकने से बचाने के लिए बीच में 2 बार चम्मच से चलाते रहें।
PIC Credits- Pinterest
उसमें हरे मटर और फिर से 1/3 कप पानी डालें और अच्छे से मिला लें। ढक्कन बंध करके आलू और मटर को सारा पानी सूखने तक पकाएं।
PIC Credits- Pinterest
अगर आलू और मटर कच्चे लगे तो थोडा पानी और डालें और पकाएं। बीच-बीच में चम्मच से थोडा चलाते रहें। अब गैस बंद कर दें। सब्जी तैयार हैं।
PIC Credits- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.