Spinach Vegetable Recipe in Kashmiri Style
PIC Credit- Pinterest
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही किचन में हरी सब्जियों की खुशबू महकने लगती है। हरी सब्जियों का सेवन हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
PIC Credit- Pinterest
भारत के अलग-अलग जगहों पर हरी सब्जियों को बनाने का तरीका भी अलग-अलग है। ऐसे ही एक हरी सब्जी की रेसिपी है कश्मीरी पालक की सब्जी।
PIC Credit- Pinterest
सरसों के साग की तरह ही कश्मीरी पालक की सब्जी का स्वाद बेहद लाजवाब होता है। आज हम आपको कश्मीरी पालक की सब्जी बनाने के बारे में बताएंगे।
PIC Credit- Pinterest
कश्मीरी पालक की सब्जी बनाने के लिए पालक, लहसुन की कली, इलायची, सूखी लाल मिर्च, जीरा, तेल, राई, हींग, पानी और स्वादानुसार नमक।
PIC Credit- Pinterest
सबसे पहले पालक और लहसुन को बारीक काट लें। अब मीडियम आंच पर एक पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें।
PIC Credit- Pinterest
PIC Credit- Pinterest
अब लहसुन को भून लेने के बाद आधा कप पानी डालें और उबाल आने तक इसे पका लें। अब कटा हुआ पालक और नमक डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
PIC Credit- Pinterest
PIC Credit- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.