Missi Roti Recipe
PIC Credits- Pinterest
मिस्सी रोटी गेहूं काले चने की अच्छाइयों वाली एक पौष्टिक और पारंपरिक भारतीय चपाती हैं। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं।
PIC Credits- Pinterest
आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप मिस्सी रोटी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे खाकर आपके घर वाले कहेंगे वाह!
PIC Credits- Pinterest
मिस्सी रोटी बनाने के लिए एक कटोरे में बेसन, आटा, बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, अजवाइन, दहीं, अमचूर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, तेल और नमक डालें।
PIC Credits- Pinterest
सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं। उसमें थोडा थोडा करके पानी डालें। पराठा के आटे की तरह नरम और मुलायम आटा मांड लें।
PIC Credits- Pinterest
15 मिनट बाद, आटे को 1 टीस्पून तेल से चिकना कर ले और फिर से उसे गूंथ लें। अपने हाथों को चिकना कर लें, आटे को एक समान भागो में लोई बना लें।
PIC Credits- Pinterest
सूखा गेहुं का आटा लें। एक लोई लें, उसे सभी तरफ से सूखे आटे से लपेट ले और चकले के उपर रखें। उसकी गोल चपटी रोटी बना लें।
PIC Credits- Pinterest
अब गर्म तवे पर बेली हुई रोटी रखें और उपर की सतह पर छोटे छोटे बुलबुले होने लगे तब तक पकाएं। उसे पलट दें और आंच धीमी कर दें।
PIC Credits- Pinterest
अब रोटी पर घी लगा दे और पकने दें। उसे फिर से पलट दें और आंच मध्यम कर दें। दूसरी तरफ भी घी लगा दे और पकने दें।
PIC Credits- Pinterest
सुनहरी भूरी चिती आने तक पकाएं। इससे रोटी पक गई है या नहीं यह जानने में मदद मिलेगी। उसे एक प्लेट में निकालें।
PIC Credits- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.