ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद संग अपने रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते मंगलवार को ही मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को साथ देखा गया।
इस दौरान ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने पूरे टाइम एक-दूसरे का हाथ थामे रखा। एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो को देखने के बाद कई लोग इनकी जमकर ट्रोलिंग कर रहे हैं।
कुछ घंटे बाद ही इसी एयरपोर्ट पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ देखा गया।
कुछ घंटे पहले ही जिस जगह पर ऋतिक रोशन और सबा आजाद स्पॉट हुए थे, वहीं पर सुजैन का ठीक उसी अंदाज में एंट्री मारना लोगों को रास नहीं आ रहा है।
सामने आए सुजैन खान और अर्सलान गोनी के वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि मानो ऋतिक रोशन और सुजैन खान में कोई कॉम्पटीशन चल रहा है।
इसी के साथ लोग सुजैन खान को जमकर खरी खोटी सुनाने में जुटे हुए हैं। ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता दिन ब दिन गहराता ही जा रहा है।
सबा आजाद को कई दफा ऋतिक रोशन के परिवार के साथ घुलते-मिलते देखा जा चुका है। कुल मिलाकर सबा अब ऋतिक रोशन के परिवार की चहेती बनती जा रही है।