ICC ने चुनी बेस्ट वर्ल्ड कप प्लेइंग XI, एक भी भारतीय को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

आरोन फिंच की अगुवाई में कंगारुओं ने फाइनल में पड़ोसी देश न्यूजीलैंड को आसानी से आठ विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।

हैरानी वाली बात है कि आईसीसी ने जो टीम चुनी है, उसमें एक भी भारतीय गेंदबाज या बल्लेबाज को शामिल नहीं किया गया है।

इस टीम में ओपनर के तौर पर डेविड वॉर्नर और जोस बटलर को चुना गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

 इस टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां भी एक से बढ़कर एक नाम हैं।

इसमें तीसरे नंबर पर बाबर आजम, चौथे नंबर पर श्रीलंका के चरिथ असलंका, पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम और छठे नंबर पर इंग्लैंड के मोईन अली हैं।

आईसीसी ने स्पिनरों में जहां श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और एडम जाम्पा को जबकि तेज गेंदबाजों में जोस हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट और एनरिच नोर्ट्जे को चुना है।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching