टी20 के नियमों बड़ा बदलाव, गेंदबाजों के लिए मुश्किलों का पहाड़

टी20 क्रिकेट में अब स्लो ओवर रेट पर कड़ी सजा दी जाएगी, क्योंकि ICC ने ऐलान किया कि निर्धारित समय के भीतर ओवर पूरा नहीं करने वाली टीम को 30 गज के सर्कल के बाहर एक फील्डर कम रखना होगा.

यह नियम इसी महीने से लागू होगा. ICC ने खेलने के रिवाइज्ड नियमों और शर्तों के तहत बाइलेटरल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में पारी के बीच में वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक को भी शामिल किया है.

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए ICC की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत धीमी ओवरगति के लिए ICC के प्रावधान यथावत रहेंगे. इसमें डिमेरिट अंक और टीम तथा कप्तान पर आर्थिक दंड शामिल है.

आईसीसी ने कहा,‘खेलने के नियम और शर्तों की धारा 13.8 में ओवर गति के नियम हैं, जिसके तहत फील्डिंग करने वाली टीम को आखिरी ओवर की पहली गेंद निर्धारित समय के भीतर डालनी होगी.

ऐसा नहीं करने पर पारी के बाकी ओवर में 30 गज के सर्कल के बाहर एक फील्डर कम होगा. आमतौर पर पहले छह ओवर के बाद 30 गज के बाहर पांच फील्डर रखे जा सकते हैं.

आमतौर पर पहले छह ओवर के बाद 30 गज के बाहर पांच फील्डर रखे जा सकते हैं. ओवरगति के नियम का पालन नहीं करने पर चार ही फील्डर रखे जा सकेंगे.

गेंदबाज के छोर वाला अंपायर फील्डिंग कर रही टीम, बल्लेबाज और दूसरे अंपायर को पारी की शुरुआत से पहले ही निर्धारित समय और कोई व्यवधान होने पर नए सिरे से निर्धारित समय की जानकारी देंगे.

ICC की क्रिकेट समिति ने इस बदलाव की अनुशंसा की है, जो सभी प्रारूपों में खेल की रफ्तार बनाए रखने के तरीकों की समीक्षा करती रहती है.पारी के बीच में ढाई मिनट के वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक का भी प्रावधान है.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching