टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार ने टीम इंडिया का सारा खेल बिगाड़ दिया है.
इस हार का असर न सिर्फ टीम इंडिया के मनोबल पर पड़ेगा, बल्कि सेमीफानल तक का सफर तय करने के लिए भी टीम को जमकर पसीना बहाना पड़ेगा.
टीम इंडिया के लिए ये चुनौती मुश्किल नहीं होनी चाहिए. लेकिन बड़े टूर्नामेंट में कई बार कमज़ोर टीमें भी चकमा दे जाती हैं. वैसे भी क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है.
टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप 2 में है. यहां भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, न्यूज़ीलैंड, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें हैं.
यानी सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए हर टीमों को कम से कम 4-5 मैच जीतने होंगे. इसके अलावा नेट रनरेट पर भी मामला फंस सकता है.
भारत को अब अपना मैच अगले रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है. इसके बाद 3 नवंबर को टीम इंडिया की टक्कर अफगानिस्तान से होगी.
और फिर पहले राउंड से क्वालिफाई करने वाली दो टीमें- स्कॉटलैंड और नामीबिया से भारत की टक्कर होगी.