रोहित को पिछले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वह एक बार फिर ओपन करते दिख सकते हैं।
मैच से पहले कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर नेट्स पर खूब बड़े-बड़े शॉट्स खेले।
मैच से एक दिन पहले विराट और रोहित प्रैक्टिस सेशन में सबसे पहले पहुंचे और दोनों ने मिलकर खूब बैटिंग प्रैक्टिस की।
विराट ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पचासा जड़ा था, वहीं रोहित अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
इस मैच में ऐसा माना जा रहा है कि सूर्य की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है, वहीं ऐसे में इशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है।