दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में बुमराह ने कुल पांच विकेट लिए थे और इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा मिला है।
इसके साथ ही बुमराह टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में फिर से शामिल हो गए हैं। वहीं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन नंबर-2 पायदान पर बने हुए हैं।
बुमराह के अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी रैंकिंग में एक पायदान का फायदा मिला है और वह छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। साथ ही में कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से एशेज सीरीज जीती थी।
सेंचुरियन टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को भी टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान का फायदा मिला है और वह 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
रविंद्र जडेजा इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, वह 20वें पायदान पर बने हुए हैं।
इस तरह से टॉप-20 टेस्ट गेंदबाजों में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। अश्विन दूसरे, बुमराह 9वें, शमी 17वें और जडेजा 20वें पायदान पर हैं।