ICC will ban Ishan Kishan from Playing Cricket

क्रिकेट खेलने पर Ishan Kishan पर बैन लगाएगा आईसीसी, जाने क्यों

Pic Credit : Rediff.com

टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी समय से किसी न किसी वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं। इस लिस्ट में ईशान किशन का भी नाम शामिल हो सकता है।

Pic Credit : News18

अगर ईशान किशन पर आईसीसी एक्शन लेता है तो उनके ऊपर 12 मैचों का बैन भी लग सकता हैं। तो यह उनके लिए सबसे बड़ा नुकसान होगा।

Pic Credit : Deccan Herald

दरअसल बात यह है कि 18 जनवरी को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में ईशान ने अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया था।

Pic Credit : myKhel

मैच में ईशान ने जानबूझकर टॉम लाथम के खिलाफ हिट-विकेट की अपील की थी। जो कि आईसीसी की आचार सहिंता का उल्लंघन हैं।

Pic Credit : The Indian Express

मैच में न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद लाथम अपनी क्रीज में अंदर थे। लेकिन यह जानते हुए भी ईशान ने बेल्स को गिरा दी थी।

Pic Credit : The Indian Express

लाथम द्वारा गेंद को हिट करने के काफी देर बाद ईशान ने जानबूझकर अपने दस्ताने से बेल्स को गिराया था। जिसके बाद टीवी अंपायर को अपील की गई।

Pic Credit : The Indian Express

रीप्ले के बाद लाथम नॉट आउट करार दिए गए थे। इस घटना के बाद ईशान से मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने बात की थी।

Pic Credit : CricTips

इस मामले में कोई भी एक्शन लेने से न्यूजीलैंड के कोच ल्यूक रोंची और टीम प्रबंधन ने मना कर दिया। जिस कारण ईशान विवाद से बच गए। 

Pic Credit : Daily Pioneer

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.