सब्जी तीखी हो जाए तो इन तरीकों से कम करे तीखापन

vegetable

Pic Credit : HerZindagi

खाना बनाना एक कला है। अगर खाने में किसी भी चीज का अनुपात बिगड़ जाए, तो मुंह में खाने का निवाला भी डालते नहीं बनता है।

Pic Credit : Bhumika's Kitchen

कई बार खाना बनाने में ऐसा होता है कि मिर्च बहुत ज्यादा मात्रा में पड़ जाती है। ऐसे में तीखा नहीं खाने वाले लोगों के लिए इसे खाना मुश्किल हो जाता है।

Pic Credit : cookpad

अगर आपका खाना भी किसी वजह से तीखा हो गया है, तो कुछ इन तरीकों के इस्तेमाल से आप खाने का तीखापन कम कर सकते हैं।

Pic Credit : News24 Hindi

सब्जी में बटर डालने के बाद भी तीखापन कम नहीं हो रहा है, तो इसमें थोड़ी शहद या चीनी डाल सकते हैं। इससे सब्जी में हल्की मिठास आ जाएगी।

Pic Credit : HerZindagi

अगर तरी वाली सब्जी है तो इसमें टमाटर की प्यूरी भी डाल सकते हैं, लेकिन प्यूरी को पहले ही अलग बर्तन में तेल डालकर पका लें।

Pic Credit : cookpad

दाल या पुलाव में मिर्च ज्यादा लगे, तो तुरंत घी या बटर मिला दें। इससे तीखापन कम हो जाएगा और स्वाद भी बढ़ जाएगा।

Pic Credit : ABP News

आलू की सब्जी है और सब्जी गाढ़ी है, तो इसमें पानी डाल सकते हैं। पानी डालने के बाद एक बार उबाल लीजिए और चखकर नमक देख लीजिए।

Pic Credit : Times Food

अगर सब्जी सूखी है, तो इसमें थोड़ा-सा बेसन भूनकर मिला दें। बेसन मिलाने से इसका तीखापन कम हो जाएगा। इसकी जगह आप उबले आलू भी डाल सकते है।

Pic Credit : Tarladalal

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.