विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म अभी तक चिंता का विषय बनी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे
अब तक खेली गई उनकी पारियों में बस एक ही पारी में वे फिफ्टी मार पाए है और वह पारी भी उनकी बहुत धीमी रही थी.
ऐसे में जब हर कोई विराट कोहली को उनके करियर को लेकर टिप्स दे रहा है .तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर भी विराट कोहली को सलाह देने में पीछे नही रहे
डेविड वार्नर ने कहा कि हर प्लेयर के करियर में ऐसा टाइम जरूर आता है जब वो खराब फॉर्म से जूझ रहा होता है.इसलिए हमेशा क्रिकेट (Cricket) को एन्जॉय करना चाहिए.
वार्नर ने आगे विराट कोहली को सलाह दी कि फॉर्म अस्थाई है और क्लास स्थायी इसलिए अब विराट कोहली को बिना कोई चिंता करे क्रिकेट (Cricket) और लाइफ को एन्जॉय करना चाहिए और ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए.
हालांकि डेविड वार्नर (Devid Warner) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को यह सलाह तो दे डाली
लेकिन आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे खुद विराट कोहली (Virat Kohli) डेविड वार्नर की सलाह को किस तरह लेते है यह तो खुद कोहली को ही पता है.