गर्मी में भी जा रहे हैं जिम, तो अपने बैग में जरूर रखें ये चीजें

gym

Pic Credit : Inextlive

गर्मी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में घर से बाहर निकलते ही पसीने और धूप का सामना करना पड़ता है। 

Pic Credit : ABP News

ऐसे में अपने आप को हेल्दी रखने के लिए खान-पान के साथ फिट रखने के लिए वर्कआउट करना बहुत जरूरी है। 

Pic Credit : News

ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो वजन कम करने या फिर बॉडी बनाने के लिए जिम जाते हैं और घंटों एक्सरसाइज कर पसीना बहाते हैं। 

Pic Credit : Healthline

अगर आप इस मौसम में जिम जाते है तो आपको कुछ जरूरी चीजें अपने बैग में जरूर रखनी चाहिए। 

Pic Credit : Newstrack

गर्मियों में एक्सरसाइज करने के कारण पसीने आते हैं जिसकी वजह से शरीर से पसीनों की बू आने लगती है। ऐसे में  डियो अपने बैग में जरूर रखें। 

Pic Credit : Gym

अब वर्कआउट के बाद पसीना आना तो लाजमी हैं। ऐसे में उसके लिए आपको टॉवल अपने बैग में जरूर रखना चाहिए। 

Pic Credit : Economic Times

कुछ लोगों को इतना पसीना आता है कि उनकी पूरी टी शर्ट उसमें भीग जाती है। ऐसे में आपके पास एक्सट्रा टी शर्ट जरूर होनी चाहिए। 

Pic Credit : Gympik

अगर आप काफी समय जिम में वर्कआउट करते हैं तो ऐसे में आपको एक्सट्रा इनर वियर्स अपने साथ जरूर रखना चाहिए। 

Pic Credit : CBC

एक्सरसाइज के दौरान शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती हैं ऐसे में कम मात्रा में पानी और ग्लूकोन डी पीते रहें, रिहाइड्रेशन ड्रिंक अपने साथ रखें। 

Pic Credit : Fitness