Phone Unlock Methods
Pic Credit- Hindustan
मोबाइल फोन में यूजर्स अपने अधिकतर निजी डाटा को सेव करके रखते हैं और इसकी सुरक्षा के लिए फोन पर लॉक लगा देते हैं।
Pic Credit- Navbharat Times
आपकी मर्जी के बिना कोई आपके फोन को उपयोग न कर सकें। ऐसे में कई बार पासवर्ड या पिन नंबर भूल जाने पर फोन अनलॉक नहीं होता।
Pic Credit- Amarujala
अगर आप अपने फोन का पासवर्ड, पिन या पैटर्न भूल गए हैं तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे खुद ही फोन को चंद मिनटों में अनलॉक कर सकते हैं।
Pic Credit- chopaltv.com
अगर आप एंड्राइड फोन उपयोग करते हैं और उसका पासवर्ड भूल गए हैं तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करें। कम से एक मिनट तक इंतजार करें।
Pic Credit- Patrika
अब फिर वॉल्यूम बटन के नीचे वाले बटन और पावर बटन को एक साथ प्रेस करें। प्रेस करते ही आपका फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा।
Pic Credit- ABP News
जिसके बाद आपको फैक्ट्री रिसेट बटन पर क्लिक करना है। डाटा क्लीन करने के बाद वहां दिए गए wipe Cache पर क्लिक करें।
Pic Credit- ABP News
करीब एक मिनट का इंतजार करने के बाद फोन को स्टार्ट करें। स्टार्ट होते ही फोन अनलॉक हो जाएगा। लेकिन फोन में डाउनलोड किए गए ऐप्स डिलीट हो जाएंगे।
Pic Credit- ABP News
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.