उत्तर प्रदेश के बागपत में सोशल मीडिया पर यूं तो अवैध असलाह की तमाम फोटो वायरल होती रहती हैं। लेकिन अब ऐसी तस्वीरें सामने आई है।
तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तो दहशत फैला ही रही है साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रही है.
इस फोटो में एक युवती अपने प्रेमी के सिर पर पिस्टल ताने नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर प्रेमी-प्रेमिका की ये फोटो काफी वायरल हो रही हैं.
ये मामला बडौत शहर का है। इसी कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव की रहने वाली शबाना नाम की युवती की शादी सोनू के साथ हुई थी।
कुछ समय बाद ही शबाना का किसी बात को लेकर अपने पति से झगड़ा हो गया।इसी दौरान शबाना की तकरार अपनी भाभी फरहा से भी हो गई।
जिसके बाद शबाना ससुराल को छोड़कर बड़ौत शहर में रहने लगी। मगर इसके बाद भी भाभी और ससुराल में दूसरे लोगों से उसका विवाद कम नहीं हुआ।
इस बात से नाराज शबाना की भाभी फरहा ने उसके कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। और पुलिस तक भी पंहुचा दिए।
फोटो में शबाना पिस्टल के साथ दिखाई दे रही है। एक फोटो में वह प्रेमी की कनपटी पर पिस्टल सटा रही है।
तो दूसरे फोटो में पिस्टल लिए प्रेमी के साथ खड़ी हुई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए शबाना ने जो मुकदमा दर्ज कराया था।
उसके आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट अदालत को भेज दी है। पुलिस अब शबाना के प्रेमी और पिस्टल की तलाश कर रही है।