Sports
May 2 monday 2022
महेंद्र सिंह धोनी के दोबारा कप्तान बनते ही चेन्नई का लक भी वापस लौट आया है, 46वें मुकाबले में 13 रनों से मात देकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की।
सनराइजर्स के खिलाफ सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।
मुकेश चेन्नई की जीत के हीरो रहे, लेकिन मुकाबले में उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिला, जब 'कैप्टन कूल' के नाम मशहूर धोनी ने मुकेश को डांटना शुरू कर दिया।
हैदराबाद की टीम चेन्नई से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 38 रनों की दरकार थी।
धोनी ने इस निर्णायक ओवर के लिए मुकेश को मोर्चे पर लगाया। हालांकि मुकेश ने पहली दो गेंदों पर 10 रन दे दिए और इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद वाइड फेंक दी।
मुकेश की इस हरकत को देखते ही धोनी ने अपना आपा खो दिया और वह लाइव मैच के दौरान अपने तेज गेंदबाज को डांटने लगे।
बाद में धोनी ने मुकेश पास जाकर उनसे बातचीत की और फिर फील्डिंग के बारे में उन्हें बताने लगे। मुकेश ने अपने इस ओवर में कुल 24 रन लुटाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है।
आमतौर पर कैप्टन कूल धोनी हमेशा शांत दिखाई देते हैं, लेकिन कभी कभी उन्हें भी गुस्सा आ जाता है और हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।