Palak Tiwari जैसे लंबे और घने बाल पाने के लिए आंवले को करे शामिल

Amla

PIC Credit- NDTV.com

पलक तिवारी काफी ग्लैमरस अभिनेत्री है। वह हर लुक में कहर ढाती है। इस लुक में चार चांद लगते है उनके लंबे और घने बाल।

PIC Credit- news18 hindi

हर कोई पलक तिवारी के लंबे और घने बालो के सीक्रेट के बारे में जानना चाहता हैं। चलिए तो हम आपको बताते है।

PIC Credit- Aaj Tak

पलक तिवारी के लंबे और घने बालो के लिए आंवला का इस्तेमाल करती है। क्योंकि बालो के लिए आंवला एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है।

PIC Credit- news18 hindi

लंबे और घने बालो के लिए आंवला का रस लगाएं। इसके लिए इसे घिस लें। फिर आप इसको निचौड़कर रस निकाल लें। फिर अपने बालों के जड़ों से लेकर सिरों तक लगा लें।

Pic Credit- PharmEasy

दही और आंवला बनाने के लिए एक बाउल में आंवले का पाउडर ले। उसमें गर्म पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। दही और एक चम्मच शहद डालकर मिला ले इसे बालो में लगाए।

Pic Credit- Exotic Flora

आंवला और कोकोनट ऑयल: एक बाउल में 2 से 3 चम्मच आंवले का पाउडर इसमें आवश्यकतानुसार नारियल का तेल डालें।

Pic Credit- plantsguru

इसको अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद आप इसको अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। 1 घंटे बाद धो लें।

Pic Credit- NutritionFacts

आंवले में विटामिन ई की भी अच्छी मात्रा मौजूद होती है जिससे बालों को सोफ्ट और शाइनी बनाने में भी मदद मिलती है।

Pic Credit- Gaia Herbs

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.