ICC T20 World Cup 2021 के सुपर-12 मुकाबलों में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021के सुपर-12 मैच में टीम इंडिया के एक ऐसे प्लेयर पर गाज गिरनी तय है जिसने अपने प्रदर्शन से निराश किया है.
इंडिया बुधवार को अफगानिस्तान के लड़ाकों के खिलाफ उतरेगी, जिसका टूर्नामेंट में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है।
टीम ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के बाद पाकिस्तान को भी हार की कगार तक पहुंचा दिया था, लेकिन आखिर में टीम हार गई।
हालात ऐसे हैं कि अगर अफगानिस्तान ने आज का मैच जीत लिया तो वह भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगा।
साथ ही टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी, तो हर लिहाज से टीम इंडिया को आज मैच जीतना जरुरी हैं।
अफगानिस्तान मैच से पहले भारत लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है, सूर्यकुमार यादव जो पिछला मैच नहीं खेले थे वो इस मैच के लिए फिट हैं।
नूज़ीलैण्ड मैच से पहले लोअर बैक में दिक्कत आ गयी थी, जिसकी वजह से वो मैच नहीं खेल पाए थे। और भारत को अपने बैटिंग क्रम में बदलाव करना पड़ा था।