भारत मुश्किलों में हैं लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली 45 रन और चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है। विराट कोहली-पुजारा फॉर्म में लौट चु
के है।
चेतेश्वर पुजारा 19वें शतक से बस 9 रन दूर हैं। अगर ऐसा हुआ तो पुजारा करीब 31 महीने बाद सेंचुरी लगाएंगे।
पिछला शतक उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगाया था। वहीं विराट भी 26वीं फिफ्टी के करीब हैं।
विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में ठोका था।
कोहली जैसा धाकड़ बल्लेबाज पिछली लगातार 50 अंतरराष्ट्रीय पारियों (तीनों फॉर्मेट) में शतक लगाने में नाकाम रहा है।
टेस्ट क्रिकेट इंटरनेशनल की बात करे तो विराट कोहली को 18 पारी हो चुकी है लेकिन अभी तक सैकड़ा नहीं जमा पाए।
पहली पारी में कप्तान विराट कोहली 17 गेंदों में महज 7 रन बनाकर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए।
लेकिन दूसरी पारी में विराट अच्छे लग रहे है 45 रन बना लिए हैं उम्मीद है अब कोहली इसको एक बड़े शतक में तब्दील करेंगे।
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me