टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से रौंदकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जिसकी लंबे समय तक चर्चा होगी.

भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब भारत यहाँ से सीरीज हार नहीं सकता।

ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन खेल तो लंच के बाद पलटना शुरू हो गया. एक समय भारत की जीत मुश्किल लग रही थी.

क्योंकि जो रूट और हसीब हामिद क्रीज पर टिक चुके थे और इंग्लैंड के 8 विकेट हाथ में थे. उसके बाद मैच पलटा।

विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद इस बात का खुलासा किया कि लंच के बाद उनके और बुमराह के बीच कुछ बात हुई थी.

विराट ने कहा, 'बुमराह ने लंच के बाद कहा कि मुझे गेंद दो. और उसके बाद बुमराह ने बहुत बड़ा करनामा करके बताया।

बुमराह ने लंच के बाद वह स्पैल फेंका और ओली पॉप और जॉनी बेयरस्टो को जल्दी-जल्दी क्लीन बोल्ड कर मैच का रुख हमारी तरफ मोड़ दिया.

उन दो बड़े विकेटों के साथ बुमराह ने खेल को हमारे पक्ष में कर दिया.’ कोहली ने कहा कि बुमराह उस समय खुद गेंदबाजी करना चाह रहे थे.

कोहली ने कहा, ‘जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो बुमराह ने कहा कि मुझे गेंदबाजी करने दो, उन्होंने वह स्पेल डाला और उन दो बड़े विकेटों के साथ मैच के रूख को हमारी ओर मोड़ दिया.’

विराट ने कहा, 'मुझे लगता है टीम ने जिस तरह का चरित्र दिखाया, वह काफी अच्छा है. हम इस मैच को बचाने के मकसद से नहीं बल्कि जीतने के लिए ही उतरे थे. 

Stories

More

Click www.nayaindia.com