तीसरे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
INDIA Won TOSS
रोहित शर्मा, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शमी, बुमराह, सिराज, इशांत।
Playing 11 India
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा हम इंग्लैंड की टीम को भी उसकी सरजमीं पर हराने में सक्षम है।
IND vs ENG 3rd Test
इंग्लैंड बेन स्टोक्स , जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के बिना उतरी थी और अब मार्क वुड भी तीसरे टेस्ट से चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
England in Problem
विराट ने कहा- हम विरोधी टीम के कमजोर होने का इंतजार नहीं करते। हमारी टीम सालों से इतना अच्छा क्रिकेट खेल रही है।
Solid Team India
विराट ने कहा- इंग्लैंड में आप कभी नहीं कह सकते कि आप क्रीज पर जम गए हो। आपको अपने अहम को दूर रखना होता है।
Batting in England
विराट ने कहा- यहां के हालात अन्य स्थानों की तरह नहीं है जहां 30 से 40 रन बनाने के बाद आप शॉट खेलने के लिए गेंद चुन सकते हो।
Shot Selection
उन्होंने कहा कि, 'आपको उसी तरह बल्लेबाजी करनी होती है जैसे शुरुआती 30 रन बनाने के लिए की।
Batting Difficulty
इसके बाद इसी तरीके को जहां तक संभव को दोहराना होता है। इंग्लैंड में इसी तरह के अनुशासन और धैर्य की जरूरत होती है।'
Patience And Discipline
विराट ने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अनुभवी हो या आपने कितने रन बनाए हैं। आपको अच्छे फैसले करने की जरूरत होती है।
Virat on Press Conference
भारत की मौजूदा टीम के किसी खिलाड़ी को हैडिंग्ले में खेलने का अनुभव नहीं है, जहां इंग्लैंड ने कुछ यादगार प्रदर्शन किया है।
Third Test Match
कोहली ने कहा कि इससे उन्हें और टीम के उनके साथियों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसी मैदान पर टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me