टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है. कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम की हालत थोड़ी खराब है.
दूसरी पारी में भारत के सभी दिग्गज बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे. इन्हीं बल्लेबाजों में एक नाम टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का भी है. टीम से उनके ड्राप होने के चांस और ज्यादा बढ़ गए हैं.
पहली पारी में सिर्फ 35 रन बनाने वाले रहाणे इस पारी में तो सिर्फ 15 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. रहाणे पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनते जा रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वो टीम इंडिया के लिए सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज थे. अगले मैच में कोहली की वापसी हो रही है, ऐसे में इस दिग्गज बल्लेबाज का ड्रॉप होना लगभग तय ही है.
अजिंक्य रहाणे इस वक्त अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक ठोकने वाले रहाणे उस पारी के बाद से कुछ नहीं कर पाए हैं.
आने वाले दिनों में रहाणे की जगह सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी में से किसी एक बल्लेबाज को मौका मिल सकता है. ये दोनों ही खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज हैं.
अजिंक्य रहाणे को अगर अगले टेस्ट मैच में ड्रॉप किया जाता है तो टीम इंडिया को एक नए उपकप्तान की जरूरत होगी. वैसे तो ये पद रोहित शर्मा को ही मिल सकता है.
लेकिन अगले मैच में केएल राहुल और रोहित की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को पहली बार इस टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
अय्यर ने आईपीएल में खूब कप्तानी की है और उनकी कमान में ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला आईपीएल फाइनल भी खेला. अपने डेब्यू मैच में शतक जमाने वाला ये खिलाड़ी भारतीय टीम का भविष्य है.