भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल की फिरकी का जमकर जादू देखने को मिला।
इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम न्यूजीलैंड से पिछड़ती नजर आ रही थी, लेकिन मैच के तीसरे दिन अक्षर की अगुवाई में स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसके दम पर टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की।
अक्षर ने न्यूजीलैंड की पारी के दौरान जैसे ही टिम साउदी को क्लीन बोल्ड किया, वैसे ही उन्होंने इस पारी में उन्होंने अपने पांच विकेट पूरे कर लिए।
ऐसा इसलिए है क्योंकि यह अक्षर का इस साल का पांचवां फाइव विकेट हॉल है। उनके अलावा इस साल सभी भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर ही पांच बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं।
अक्षर इस तरह इस साल एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में सभी भारतीय गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं। अक्षर ने कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन दोपहर के सेशन में तीन विकेट चटकाए।
जिससे भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया। अक्षर ने दूसरी नई गेंद के साथ गेंदबाजी करते हुए रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स और टॉम लाथम को आउट किया। उन्होंने 11 ओवर के स्पेल में केवल 14 रन दिए।
इससे पहले न्यूजीलैंड 214 रन पर दो विकेट की अच्छी स्थिति में था, लेकिन 227 के स्कोर तक आते-आते उसके पांच विकेट गिर गए।
मेहमान टीम इस सेशन में 32.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर केवल 52 रन ही बना सकी। अक्षर और आर अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी की।