Burst

बीच मैदान दीपक चाहर लुक वायरल, बाद में इनाम ये इनाम

Cross

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए बुधवार को पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया।

Cross

जयपुर में खेले गए इस मैच में भारत की जीत के हीरो नए कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव रहे।

Cross

इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर पिटाई हुई, जिसमें उनके चार ओवरों में 42 रन बने।

Cross

उन्हें इस मैच में एकमात्र विकेट न्यूजीलैंड के धुंआधार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का मिला, जो 42 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद आउट हुए।

Cross

न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद जब दीपक ने अगली गेंद पर गप्टिल को आउट किया तो उनका रिएक्शन काफी वायरल हो गया।  

Cross

गप्टिल ने इसी ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद दीपक काे घूरा था, जिसके जवाब में दीपक ने गप्टिल को कैच आउट कराते हुए उससे भी बेहतर अंदाज में उनको काफी देर तक घूरा।

Cross

मैच खत्म होने के बाद दीपक को गप्टिल को घूरने के लिए 'कमाल का मूमेंट अवॉर्ड' से भी नवाजा गया।

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching