न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर भारत के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के एक भी मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, फिर भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
क्रिकेट में ऐसा बहुत ही कम होता है कि कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल न हो और उसे इनाम मिल जाए। लेकिन कीवी टीम के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के साथ ऐसा ही हुआ।
वह प्लेइंग-XI में शामिल नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्हें एक लाख रुपये का इनाम दिया गया। इसकी वजह रही उनकी शानदार फील्डिंग।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान सैंटनर बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डिंग कर रहे थे।
46वें ओवर में विलियम समरविल गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी पहली ही बॉल को श्रेयस अय्यर ने सीमा रेखा के पार छक्के के लिए पहुंचाने की कोशिश की।
लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े सैंटनर ने मिड-विकेट पर ऐसी शानदार फील्डिंग की जिन्हें देखकर सभी ने तालियां बजानी शुरू कर दी। सैंटनर ने अय्यर के शॉट को छक्का जाने से रोक दिया।
29 वर्षीय सैंटनर बाउंड्री लाइन के पास खड़े थे लेकिन ऊंची छलांग लगाते हुए उन्होंने गेंद को पहले तो रोका और फिर बाउंड्री लाइन से दूसरी तरफ फेंक दिया।
इस शानदार फील्डिंग के लिए सैंटनर को 'बेस्ट सेव ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला और उन्होंने इस अवॉर्ड के रूप में एक लाख रुपये जीता।