विराट कोहली का ये हथियार दूसरे मैच में करेगा न्यूजीलैंड का काम तमाम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला मैच ड्रॉ हो गया था. अब दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा.

टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की इस मैच से वापसी होगी. भारतीय टीम में कई 'मैच विनर' मौजूद हैं.

शुभमन गिल अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है. 

रोहित की गैरमौजूदगी में गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कीवी टीम के खिलाफ गिल ने पहले टेस्ट मैच में शानदार हॉफ सेंचुरी लगाई थी.

शुभमन गिल ने केकेआर की तरफ से ओपनिंग करते हुए ढेरों रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में केकेआर को गिल अपने दम पर फाइनल में ले गए, उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाई. 

गिल ने आईपीएल 2021 के 17 मैचों में 478 रन बनाए. उनका बल्ला रन उगलने के लिए बेताब है. टीम इंडिया की तरफ से गिल ने 8 टेस्ट मैचों में 414 रन बनाए हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया ने जीत का सुनहरा मौका हाथ से गंवा दिया.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching